
""
-
हमारी रोज़ की ज़रूरते जिनके बिना हम रह नहीं सकते छोटी मोटी चीज़े हमारे रोज़ काम आती है जैसे की ;खाना पीना नहाना सोना!ये रोज़ का काम है
और जब एक साथ बड़ा परिवार रहता हो तोह थोड़ी बोहोत दिखत होती ही है!और हर परिवार में तोह पैसों की प्रोब्लेम होती ही है बच्चो की फीस, घर का खर्चा, घर का सामान आदि! और ऐसी परिस्तिथि में पैसों की ज़रुरत बोहोत होती है और ऐसी परिस्थिति में स्त्री छोटे मोटे व्यापार के बारे में सोचती है
घर में छोटा व्यापार कर के स्त्री पैसे कमा कर घर की ज़रूरते पुरे करना चाहती है और वह घर बैठे जो उसमे स्किल हो या कोई टैलेंट हो तोह उसका इस्तेमाल वह कर सकती है जो भी वह बनाना चाहे बना कर बेच सकती है और इसी तरह अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकती है!
साबुन एक ऐसी चीज है जो रोज़ काम आती ही है
साबुन हर किसी की ज़रुरत है जैसे की स्त्री पुरुष बच्चे आदि!
वाशिंग साबुन से हम कपडे धोते है!
बर्तन धोने का साबुन भी होता है!
और नहाने का साबुन भी होता है!
और हाउस वाइफ स्त्री घर मे बैठे बैठे अपना साबुन खुद बना सकती है!
वह उस साबुन को खुद भी इस्तेमाल कर सकती है और उसे बेच भी सकती है!
घर का काम करने के बाद वह उस साबुन को मोहल्ले में और सब के घर जाके होम मेड साबुन बेच सकती है
और वह उसे चाहे तोह सोशल मीडिया पे ऑनलाइन भी बेच सकती है जैसे के, स्टेटस, पोस्ट और किसी को साबुन की फोटो शेयर करके
धीरे धीरे सोशल मीडिया के ज़रिये वो अपना व्यापार बढ़ा भी सकती है!
और जैसे के साबुन के बंडल पर वो डिस्काउंट देकर एक साथ ज़्यादा मात्रा मे साबुन बेच सकती है!
और साबुन बनाना भी बोहोत आसान है घर बैठे आसानी से बना सकते है और बेच भी सकते है!
इसमें साबुन बनाने का तरीका भी बताया गया है!
उस विधि से आप साबुन बना सकते है
अपना खुद का साबुन बनाएं
- 20 रिठा ले और कुछ घंटों तक उन्हें पानी में भिगोये
फिर गुठली निकालकर अलग कर दे!
- नरम होने पर उसे उसी पानी में 30 मिनट उबाल ले!
यदि आपके पास प्रेशर कुकर है तोह इसे तीन सिटी तक पकाएं!
- आप इसमें कुछ नींबू या संतरे के छिलके भी मिला सकते है!
- ठंडा होने पर इस मिश्रण को मिक्सी में पीस ले ! अगर मिक्सी नहीं है तोह मिश्रण अधिक समय तक उबाले इसे ठंडा करें उबले हुए मिश्रण को हाथ से मसल ले
छलनी और थोड़े से पानी का उपयोग करके गूदे को छान ले ! तब तक निचोड़े जब तक की उसका सारा गूदा न निकल जाए (ठीक वैसे ही जैसे हम भोजन पकाते समय इमली का गुदा निकालते है !)




Story By: